लखनऊ। जनकल्याण सेवार्थ समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को लखनऊ की महापौर से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर समिति द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
इसके साथ ही सरोजनी नगर तहसील संरक्षक एवं तहसील अध्यक्ष ने शारदा नगर नीलमथा क्षेत्र की जर्जर नालियों, उबड़-खाबड़ सड़कों और सीवर लाइन जैसी ज्वलंत समस्याओं को लेकर गहन चर्चा की। समिति द्वारा इन समस्याओं को लेकर एक प्रत्यावेदन भी महापौर को सौंपा गया।
महापौर ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय पार्षद बृज मोहन शर्मा को अवगत कराते हुए जल्द समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष धीरज सिंह, महासचिव वीरेंद्र मिश्रा, तहसील संरक्षक हरिकेश यादव, तहसील अध्यक्ष हरेराम चौधरी, उपाध्यक्ष बी.एन. राय, शिवजी यादव, प्रमोद संगम, सुरेंद्र विश्वकर्मा, दीपक यादव, धर्मेश दुबे, हीरालाल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।