मोदी ने संसद में देखी फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट्स’ तो भड़क उठे खड़गे, किया तीखा हमला

नई दिल्ली: कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को कश्मीर फाइल्स और साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्में देखना रास नहीं आया है। प्रियांक खडगे ने पीएम द्वारा ये फ़िल्में देखने और इनकी प्रसंशा करने को लेकर कटाक्ष किया है।

पीएम मोदी ने कैबिनेट सदस्यों के साथ संसद में देखी फिल्म

दरअसल, पीएम मोदी और कई कैबिनेट सदस्यों ने बीते सोमवार को संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखा था। खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी के पास संसद चलाने, अर्थव्यवस्था की स्थिति को समझाने, बेरोजगारी के मुद्दों को संबोधित करने या मणिपुर का दौरा करने का समय नहीं है।

‘पीएम मोदी वास्तविक मणिपुर स्टोरी कब बताएंगे’

उन्होंने आगे कहा कि पीएम असली मणिपुर फाइल्स कब पढ़ेंगे और भारत के लोगों को वास्तविक मणिपुर स्टोरी कब बताएंगे? मोदी निस्संदेह देश के अब तक के सबसे बेहतरीन इवेंट मैनेजर और स्वयं के समारोहों के मास्टर हैं। खड़गे की पोस्ट में आगे कहा गया।

गोधरा ट्रेन अग्निकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा करने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लॉन्च से पहले विपक्ष की ओर से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भाजपा सरकार ने फिल्म का समर्थन किया है और कई राज्यों ने इसे कर-मुक्त घोषित किया है।

पीएम मोदी ने की थी साबरमती रिपोर्ट की प्रशंसा

प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और भाजपा के सहयोगी जीतन राम मांझी सहित अन्य लोगों के साथ स्क्रीनिंग में शामिल हुए। फिल्म में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना को दिखाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप अयोध्या में एक धार्मिक समारोह से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: ब्रिटिश संसद तक पहुंचा हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों का मुद्दा, बांग्लादेश को लेकर उठे सवाल

स्क्रीनिंग के बाद, मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म निर्माताओं के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में लिखा कि द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।