उपचुनाव में जोश देखते ही बन रहा है। मतदाताओं ने सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहंचना शुरू कर दिया था। कुछ वीडियो आई हैं जिसमें हरियाणा में राज्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोट डालने के लिए एक व्यक्ति अपने बुजुर्ग पिता को अपने पीठ पर लेकर सोनीपत के भैंसवाल कलां के एक मतदान केंद्र में पहुंचा।
तो बिहार में आईटीबीपी के जवानों ने दिव्यांग वोटरों को मतदान कराने में मदद की। उधर मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति अपनी बूढ़ी मां को गोदी में लेकर मतदान कराने पहुंचा।
इसी तहर से देश भर में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों में भी उपचुनाव को लेकर उत्साह देखा गया। इनके वोटों पर ही प्रत्याशियों की जीत निश्चित है। देखना है कि इन वोटरों के मतों से कौन कौन से प्रत्याशियों को जीत मिलेगी।