न्यूयार्क। टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान वेस्टइंडीज टीम को 3 विकेट से हराया। साथ ही उसने विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135/8 का स्कोर बनाया था।जवाब में बारिश के बाद मिले 17 ओवर में 123 रन के लक्ष्य को प्रोटियाज टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के 5 रन पर 2 अहम विकेट गिर गए थे। काइल मायर्स और रोस्टन चेज ने स्कोर को 135 तक पहुंचाने में मदद की।
जवाब में 2 ओवर के बाद बारिश आने से प्रोटियाज टीम को 17 ओवर में 123 का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने ट्रिस्टन स्टब्स (29) और हेनरिक क्लासेन (22) की पारी से 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।वेस्टइंडीज के शाई होप (0) और निकोलस पूरन (1) के रूप में 2 प्रमुख झटके लग गए थे। काइल मायर्स (35) और रोस्टन चेज (52) ने पारी को संभाला। इनके आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर 135 रन ही बना पाई।
स्टइंडीज से रोस्टन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनका टी-20 विश्व कप में पहला और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 39 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने काइल मायर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन की अहम साझेदारी निभाई। वह अब तक 19 मैचों में 33.78 की औसत और 126.67 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बना चुके हैं।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन का रहा है। वह 18 विकेट भी चटका चुके हैं। मैच में प्रोटियाज टीम की गेंदबाजी शानदार रही। स्पिनर तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर मायर्स, रोस्टन और शेरफेन रदरफोर्ड (0) के रूप में 3 अहम विकेट झटके।
मार्को येन्सन ने 2 ओवर में 11 रन देकर 1, एडेन मार्करम ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1, केशव महाराज ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 और कगीसो रबाडा ने 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।रोस्टन ने अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजी में कमाल करते हुए 3 विकेट झटके। उन्होंने 3 ओवर में 12 रन खर्च कर स्टब्स, डेविड मिलर (4) और महाराज (2) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद भी उनकी टीम को जीत नहीं मिली।
यह इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की लगातार 7वीं जीत है। साथ ही वह टी-20 विश्व कप इतिहास में लगातार सर्वाधिक मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उसने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया है।ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप 2010 और श्रीलंका ने 2009 विश्व कप में लगातार 6-6 मैच जीते थे। इस सूची में प्रोटियाज टीम 2009 विश्व कप में लगातार 5 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर है।