
हैदराबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक गुडेम महिपाल रेड्डी और उनके भाई गुडेम मधुसूदन रेड्डी के परिसरों पर छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। महिपाल रेड्डी तेलंगाना की पाटनचेरु सीट से विधायक हैं। सूत्रों ने बताया कि मधुसूदन रेड्डी से जुड़ी एक खदान कंपनी के परिसर सहित लगभग सात-आठ परिसरों की तलाशी ली जा रही है। तेलंगाना पुलिस द्वारा कथित अवैध खनन के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी धनशोधन मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने मार्च में मधुसूदन रेड्डी को गिरफ्तार किया था।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...



