मोदी सरकार में कोरोना पॉजिटिव होने वाले मंत्रियों की फेहरिस्त में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल हो गया है। खुद स्मृति ईरानी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के माध्यम से इस बात की सूचना दी।
कोरोना पॉजिटिव हुई स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरी COVID 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो भी लोग संपर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है कि वह जांच करवाएं। स्मृति ईरानी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक हैं। इससे पहले मोदी सरकार में गृहमंत्री अमित शाह समेत कई मंत्री और नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा- इस बात का ऐलान करने के लिए शब्दों का चयन मेरे लिए दुर्भ है। इसलिए इसे साधारण रखते हुए कहती हूं कि मेरा COVID 19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और उन लोगों से अनुरोध करना चाहूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं वे जल्द से जल्द अपनी जांच करवा लें।
इससे पहले, चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी के एक और स्टार प्रचार और पार्टी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन रैली करते हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें: बसपा में बगावत, प्रत्याशी के पांच प्रस्तावकों ने अपना नाम लिया वापस
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई लोगों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। गडकरी ने ईरानी के ट्वीट के जवाब में एक ट्वीट में कहा कि मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इससे पहले, गृह मंत्री अमित शाह, दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और अन्य का कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया जा चुका है।