संजय सिंह ने फिर बोला हमला, कहा ब्राह्मणों के साथ कोई भी आपराधिक घटना हो सकती पर न्याय नहीं मिलेगा

लखनऊ। योगी सरकार में ब्राह्मणों के लिए न्याय की गुंजाइश नहीं ऐसा कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह का। उन्होंने इस बात को पुख्ता करने के लिया महोबा में हुए व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड का जिक्र किया। बुधवार आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थिति कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सांसद सजंय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के महोबा में रंगदारी न देने पर व्यापरी इंद्र कांत त्रिपाठी हो जाती है। इस काण्ड में नामजद आरोपी है तत्कालीन एसपी।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ खड़ा हुआ RSS का BMS, किया श्रम क़ानून का विरोध

यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम ने बिहार में भरी हुंकार, तेजस्वी के वादे को बताया लॉलीपॉप

अभी तक इस मामले में 302 का मुकदमा लिखा गया है। एसआईटी का गठन भी किया गया है पर अभियुक्त अभी तक आज़ाद घूम रहा है। अपने बचाव के अभियुक्त हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है पर अभी तक योगी सरकार उसको सलाखों के पीछे नहीं भेज पाए है। उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो उसका दबाव उन लोगों पर होगा जो इस मामले के गवाह होंगे, जो परिवार के लोग होंगे। उन्होंने सवाल किया की आखिर कब तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार की गिरफ़्तारी होगी?

यह भी पढ़ें: उत्तर रेलवे ने युवाओं को दिया नौकरी का अवसर, पढ़ें कहां और कैसे

न्याय नहीं मिलेगा

उन्होंने आगे कहा की अपनी जान को खतरा बताते हुए मरने से पहले इन्द्रकांत त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री  से सुरक्षा की गुहार लगायी थी पर योगी आदित्यनाथ जीते जी उनको सुरक्षा नहीं दे पाए और मरने के उनके परिवार को न्याय के नाम पर सिर्फ हताशा ही हाथ लगी है।  हत्या के इस मामले मे जिसमे खाकी दागदार हुई है उसमे सिर्फ फाइल पर धुल की मोटी परत जम  जाएगी लेकिन इंसाफ नहीं मिलेगा। इसलिए मैं बार-बार कहता हूं उत्तर प्रदेश के अंदर अगर ब्राह्मणों के साथ कोई भी हत्या या लूट जैसी आपराधिक घटना हो जाये उनको न्याय नहीं मिलेगा और इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या का मामला कई और ऐसे चर्चित मामलो में से एक है।

यह भी पढ़ें: बसपा में बगावत, प्रत्याशी के पांच प्रस्तावकों ने अपना नाम लिया वापस

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश सह प्रभारी ब्रिज कुमारी, मुख्या प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, महासचिव दिनेश पटेल और सचिव दिनेश पटेल मजूद थे|