बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव की तारीख अब करीब आ गई है। 28 अक्टूबर को होने वाले इस चुनाव के लिए हो रहे चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। बिहार के राजनीतिक गलियारों में आज कई दिग्गज चुनाव प्रचार में अपना पूरा जोर लगाते नजर आएंगे। इस जोर आजमाइश के साथ ही दो दिनों तक बिहार में सुनाई दे रही प्रचार की गूंज थम जाएगी।
चुनाव प्रचार पर लगेगा विराम
दरअसल, तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है, जिसमें सूबे की 28 प्रतिशत जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। इस चरण में विधानसभा की 243 सीटों में से 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान किया जाना है। इस चरण में दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
पहले चरण में पटना जिले की पांच, भागलपुर की दो, भभुआ, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, गया, जमुई, बांका, जहानाबाद, अरवल, नवादा व शेखपुरा जिलों में मतदान होगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें लाउड स्पीकर अधिनियम मामले में एक, अवैध बैठक व मजमा में सात तथा अन्य विभिन्न मामलों में 16 मामले दर्ज किए गए हैं। सरकारी संपत्ति से 10 हजार 476 तथा निजी संपत्ति से दो हजार 878 बैनर-पोस्टर हटाए गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कोई भारत को चाहे जैसा नचा ले, झुका ले, यह हो नहीं सकता: मोहन भागवत
विदित हो कि पहले चरण में ही पटना जिले के पांच विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होना है। इनमें बाढ़, पालीगंज, मोकामा, मसौढ़ी और बिक्रम विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है। इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। सुरक्षित, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 15 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 15 फ्लाइंग दस्ता, 672 गश्ती सह संग्रहण दल सक्रिय रहेंगे। 203 सेक्टर में बांटकर व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।