बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए जारी चुनाव प्रचार आज से थम रहा है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने तेजस्वी यादव ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार को घेरा है। दरअसल, तेजस्वी यादव सोमवार को जब प्रचार करने के लिए सामने आए तो उनके गले में प्याज की माला थी।
तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर लगाए आरोप
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि छोटे व्यापारियों को बीजेपी सरकार ने मार दिया है। महंगाई बढ़ने पर ये (बीजेपी) लोग प्याज का माला पहन कर घूमते थे, अब हम उन्हें यह सौंप रहे है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्याज 100 रुपये के करीब पहुंचने वाला है। रोज़गार नहीं है, लोगों के खाने के लाले पड़े हैं। प्याज 50-60 रुपये किलो होने पर प्याज का रोना जो लोग रोते थे अब ये लोग कहां हैं, अब तो प्याज 80 के पार है। देशभर में गरीबों को पूछा नहीं जा रहा है, उन पर हमले किए जा रहे हैं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 60 घोटाले हुए हैं, जिसमें करीब 30,000 करोड़ के खजाने की सेंध मारी गई। आपदा की घड़ी में भी पैसे का कोई हिसाब नहीं मिला। भ्रष्टाचार काफी बढ़ा है, बिना घूस दिए कोई काम नहीं हो पाता। नीतीश जी ने एक परंपरा बना दी है कि एक भी काम बिना चढ़ावे के नहीं हो पाता।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, कई दिग्गज लगाएंगे पूरा दम
आपको बता दें कि सोमवार को प्रथम चरण के चुनाव के लिए हो रहे प्रचार का आज अंतिम दिन है। इस चरण में परसों यानी कि 28 अक्टूबर को मतदान होने हैं। इसमें विधानसभा की 243 सीटों में से 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान किया जाना है। इस चरण में दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।