अयोध्या में जनवरी 22 को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान रामलला की मूर्ति का चयन हो चुका है। राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महा सचिव चम्पत राय ने बताया कि मंदिर में 51 इंच की खड़ी मूर्ति लगेगी, जिसमें 5 साल के बालक का सुकोमल चेहरा होगा। मूर्ति ऐसी होगी जो राजा का पुत्र लगे और विष्णु का अवतार लगे। चंपत राय ने कहा कि जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। वो बनकर तैयार हो गई है। ऐसी मूर्ति का चयन किया गया है, जिसमें विष्णु का अवतार और भारतीय संस्कृति की झलक दिखेगी। जहाँ मूर्ति की स्थापना होनी है वो जगह यानी गर्भगृह बनकर तैयार हो चुका है। अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में मूर्ति के चयन को लेकर ट्रस्ट के लोगों ने चंपत राय और महंत नृत्यगोपाल दास को अंतिम अधिकार देकर अपना मत उन्हें सौंप दिया था। चयन से पहले ट्रस्ट के लोगों ने रामलीला की तीनों मूर्तियों को करीब से देखा था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine