धनुष का जन्मदिन : आइये जानते हैं आज तक की सबसे बेहतरीन 5 फिल्में जिनकी वजह से आज धनुष करते हैं सबके दिलों पर राज

  1. पुधुपेट्टई:
    आपको बता दे, साल 2006 में रिलीज हुई ‘पुधुपेट्टई’ एक क्राइम-एक्शन फिल्म थी, जो तमिल भाषा में रिलीज़ की गई थी। इसमें धनुष ने मुख्य किरदार निभाया था और फिल्म की कहानी तमिलनाडु के 80 के दशक के डॉन, ऑटो शंकर से संबंधित थी। इस फिल्म में धनुष की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
  1. आदुकलम:
    साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘आदुकलम’ तमिल बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। इसमें साउथ इंडिया के एक गांव की कहानी दिखाई गई थी, जहां मुर्गों को लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, और यह गांववालों के जीवनयापन का एक अनोखा पहलू था। धनुष ने इस फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाई थी और उनका अभिनय बेहद प्रशंसित हुआ था। बता दे, फिल्म ‘आदुकलम’ के लिए धनुष को बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था।
  1. वडा चेन्नई:
    आपको बता दे, तमिल क्राइम ड्रामा फिल्म ‘वडा चेन्नई’ भी धनुष के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहना की थी। फिल्म की कहानी एक कैरम प्लेयर की है, जो जुर्म की दुनिया में कदम रखता है और दो प्रतिद्वंदी गैंगस्टर्स के बीच एक गैंगवार में न चाहते हुए भी शामिल हो जाता है। फिल्म के लिए धनुष के साथ ऐश्वर्या राजेश और एंड्रिया मरिया ने भी लीड रोल निभाई थी।

यह भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ के साथ जल्द नज़र आएंगी ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना, फिल्म हो सकती है रोमांटिक-कॉमेडी

  1. असुरन:
    साल 2019 की फिल्म ‘असुरन’ में भी धनुष ने एक प्रशस्त किसान का किरदार निभाया था, जो अपने बेटे को ऊंची जाति के रसूखदारों से बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। फिल्म में धनुष के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और उन्हें सराहा गया था। इस फिल्म में एक पिता के संघर्ष की दर्शकों ने खूबसुरती से जुड़ाव किया था, जो अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी परेशानी से लड़ता है।
  1. रांझणा
    साल 2013 में आयी बॉलीवुड की फिल्म ‘रांझणा’ में धनुष ने अपने किरदार से सबका का दिल जीत लिया था। इस फिल्म से धनुष ने सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि नॉर्थ के लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बना ली थी। आपको बता दे, फिल्म ‘रांझणा’ की वजह से धनुष को दुनियाभर में पहचान मिली।

यह भी पढ़े : फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का नहीं बनेगा पार्ट 2, फिल्म के निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताई ये वजह