उत्तराखंड न्यूज़ : प्रदेश में बढ़ रहे ‘डेंगू’ के बाद अब ‘आई फ्लू’ के मामले, डॉक्टर ने बताया ये वजह

उत्तराखंड प्रदेश में डेंगू के बाद अब ‘आई फ्लू’ संक्रमण का मामला तेजी से फ़ैल रहा है। अस्पतालों में आई फ्लू से पीड़ित मरीजों की तादाद में दिन पर दिन वृद्धि हो रही है। इस संबंध में, चार जिलों में 102 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक मामले देहरादून से 94 मरीजों के हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अबतक प्रदेश में कुल 102 डेंगू मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 94 मामले देहरादून, चार मामले नैनीताल, दो मामले पौड़ी और एक मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है। सरकारी स्तर पर सभी जिलों को डेंगू रोकथाम के लिए पहले से ही दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

डॉक्टर ने मरीजों को ना घबराने की सलाह दी है। इस संबंध में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने बताया है कि बरसात के मौसम में आई फ्लू के मामले आते रहते हैं। इससे लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी और स्वच्छता का ध्यान रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। आई फ्लू के मरीजों को सही इलाज के लिए सभी जिलों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े : उत्तरकाशी : स्कूल की नई बिल्डिंग में बैठते ही बेहोश होने लगी छात्राएं, अभिभावक ने बताया ये वजह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button