क्या होती है हाइब्रिड मोड परीक्षा, यूपी में 52 हजार कांस्टेबल पदों पर इसके जरिए कैसे होगी भर्ती

यूपी में जल्द ही कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने वाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 52 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB) जुलाई में इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी करने जा रहा हैं। वहीं, इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन हाइब्रिड मोड के आधार पर होगा। ऐसे में आज, हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्या होती है हाइब्रिड मोड परीक्षा?

52,699 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को क्वैश्चन पेपर ऑनलाइन उपलब्ध कराएं जाएंगे, जबकि कैंडिडेट्स को क्वैश्चन के आंसर ऑफलाइन मोड में यानी कि कांपी पर लिखने होंगे। UPPRPB ने यह फैसला भर्ती परीक्षा के दौरान होने होने वाली धांधली से बचने के लिया है। ऑनलाइन प्रश्न पत्र उपलब्ध होने से पेपर के लीक होने के खतरे से बचा जा सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...