मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम के जरिये पीएम नरेन्द्र मोदी 27 जून को 16 हजार संगठनात्मक मंडलों और 10 लाख बूथों पर तीन करोड़ कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। इसी एक साथ ही भाजपा डिजिटल प्लेटफार्म पर संवाद का इतिहास भी रचेगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम तीन चरण में किया जाएगा। 26 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल में अल्पकालिक विस्तारकों से संवाद करेंगे।
27 जून को पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में तीन हजार से अधिक अल्पकालिक विस्तारकों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में सभी संगठनात्मक मंडलों में मोदी के संवाद का प्रसारण सुना जाएगा। इसमें सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें: विपक्षी एकता के लिए बैठक…. लेकिन मीटिंग में शामिल होने के लिए कांग्रेस के सामने केजरीवाल ने रखी यह शर्त
बता दें कि कार्यक्रम के जरिये कुछ मंडलों के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री संवाद भी कर सकते हैं। तीसरे चरण में मन की बात कार्यक्रम की तर्ज पर बूथ स्तर पर भी पीएम मोदी का भाषण सुनाया जाएगा। इस अभियान के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ में अभेद्य दुर्ग की संरचना तैयार करने में जुटेगें। 23 से 30 जून तक चलने वाले घर-घर सम्पर्क अभियान और संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक हजार प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संपर्क की रिपोर्ट भी केंद्रीय कार्यालय को भेजी जाएगी।