समाजवादी पाटी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पूर्व आपने एक बयान में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पीडीए हराएगा। जिस पर बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने टिप्पणी की है।
मायावती ने ट्वीट कर साधा निशाना
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पीडीए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक की अपने ही ढंग से परिभाषा की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते लिखा कि सपा द्वारा एनडीए के जवाब में पीडीए का राग अलापा जा रहा है।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने क्या बताया पीडीए का अर्थ
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट में लिखा कि इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार दल एलाइंस है। इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबंदी के सिवा और कुछ नहीं है। जिससे स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है। इसलिए इन वर्गों के लोग जरूर सावधान रहें।
यह भी पढ़ें: ‘भारत में कोई भी मुस्लिम औरंगजेब का वंशज नहीं, मुसलमान नहीं मानते उसे अपना नेता’, बोले डिप्टी सीएम फडणवीस
तो वहीं मायावती ने प्रदेश में बिजली की स्थिति पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में पिछले कई दिनों से जारी गर्मी की आफत में राजधानी समेत प्रदेश में बिजली की जबरदस्त किल्लत है।