राजस्थान में एक शातिर हैकर ने महिलाओं के ऑनलाइन अंडरगारमेंट्स सप्लाई करने वाली कंपनी के सर्वर को हैक कर 15 लाख हिंदू लड़कियों और महिलाओं का डेटा चुरा लिया. उसके बाद ये डेटा इस्लामिक देशों को बेच डाला. कंपनी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संजय सोनी को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डेटा लीक करने की धमकी देकर कंपनी को ब्लैकमेल भी कर रहा था. वह कंपनी को ब्लैकमेल कर उससे 1500 डॉलर वसूल भी चुका है.
कंपनी की ओर से इस संबंध में पिछले दिनों राजधानी जयपुर के एसओजी थाने में केस दर्ज कराया गया था. कंपनी की ओर से दर्ज कराए गए केस के मुताबिक हैकर ने कंपनी से जुड़ी महिलाओं की पर्सनल डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी, जन्म तारीख और साइज सभी कॉपी कर लिए. बीते 24 अप्रेल को हैकर ने मेल कर कंपनी को बताया कि सर्वर हैक कर महिलाओं का डेटा चुरा लिया है.
यह भी पढ़ें: बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को मिलेगी सजा या हो जाएगा बरी, 32 साल बाद अवधेश राय हत्याकांड में फैसला आज
16 मई को भी कंपनी को हैसटेग कर ट्वीट किया
उसके बाद 16 मई को भी कंपनी को हैसटेग कर ट्वीट किया कि 15 लाख हिंदू लड़कियों का डेटा लीक हो गया है. उसे इस्लामिक देशों को भेजा जा रहा है. 25 मई को फिर कंपनी को भेजे मेल को रिट्वीट किया है. पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल इसकी जांच शुरू की और आरोपी को दबोच लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने संभावनाए जताई जा रही है.