बीते महीने चीन में पकड़े गए चीनी जासूस से हुई पूछताछ में कई ऐसे खुलासे हुए हैं, जिसने सबके होश उड़ा दिए। दरअसल, चीनी जासूस भारत के पीएमओ के एक बड़े अधिकारी के साथ साथ भारत में लगाए गए सुरक्षा उपकरण को निशाना बनाए हुए थे। केवल इतना ही नहीं, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा भी चीनी जासूस के निशाने पर थे। एयरपोर्ट पर लगने वाले सुरक्षा उपकरणों को भी चीनी जासूस ने अपने निशाने पर ले रखा था।
चीनी जासूस के पास से बरामद हुए थे कई दस्तावेज
इस चीनी जासूस के पास से बरामद दस्तावेज से पता चला है कि चीन की जासूस क्विंग शी ने पीएमओ के अधिकारी और दलाई लामा पर नजर जमाए हुए थी। ये दोनों कहां जाते हैं, किससे मिलते हैं, इन सभी बातों की जानकारी इस चीनी जासूस को थी। यह चीनी जासूस वर्तमान समय में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।
जासूस ने पूछताछ में बताया कि उसके पास उन सभी डॉक्टर्स के नाम हैं जो दलाई लामा का इलाज कर रहे थे। जासूस अब उन बातों को खंगालने में जुटी थी जिससे दलाई लामा से जुड़ी और बातों की जानकारी मिल सके। जैसे दलामी लामा अब और कौन सी दवाई खाते हैं, कब विदेश जाते हैं, ये सभी सवाल इस चीनी जासूस के प्रमुख टास्क थे।
आपको बता दें कि बीते 19 सितम्बर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चीन की जासूसी करने के आरोप में स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चीन और नेपाल के भी एक-एक नागरिकों को चीनी जासूसी के आरोप में पकड़ा था। स्पेशल सेल ने बताया था कि पकड़े गए पत्रकार के पास से गोपनीय रक्षा दस्तावेज मिले हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने नीतीश पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- आग लगी नहीं, लगाई गई
चीनी जासूसों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया था कि एक चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी को भी पकड़ा गया है। इन्होंने संवेदनशील जानकारियों के बदले राजीव शर्मा को मोटी धनराशि का भुगतान किया था। राजीव शर्मा को मोटी रकम का भुगतान शेल कंपनियों के जरिए किया गया।