कांग्रेस

कांग्रेस ने नीतीश पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- आग लगी नहीं, लगाई गई

बिहार में जारी चुनावी उठापटक के बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, रणदीप सुरजेवाला ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में आग लगी नहीं थी, लगाई गई थी। नीतीश सरकार को जाने का अहसास हो गया है। यही कारण है कि ग्रामीण विकास विभाग में जितना पैसा लूटा गया था, वह सारी फाइलें जल गईं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया गंभीर आरोप

रणदीप सुरजेवाला ने यह हमला बीती रात पुराने सचिवालय में स्थित ग्रामीण विकास विभाग में लगी आग को लेकर दिया है।

नीतीश कुमार को आग की लपटों में घेरने की कोशिश में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 विधानसभा चुनाव से पहले जारी किया गया सवा लाख करोड़ का पैकेज झूठ का पुलिंदा निकला। इसमें सिर्फ 1559 करोड़ का ही खर्च हुआ है, बाकि सब जुमला है।

उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कुमार कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कहते थे कि नीतीश कुमार के खून में ही धोखा देना है। बिहार में नकारा लोगों का राज है, लेकिन अब बदलाव होगा।

यह भी पढ़ें : इमरती देवी पर टिप्पणी कर घिरे कमलनाथ, चुनाव आयोग ने थमा दी नोटिस

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा और जदयू बिहार चुनाव बिहार के मुद्दे पर नहीं लड़ रहे हैं। वो बिहार चुनाव में पाकिस्तान, श्मशान- कब्रिस्तान करने लगते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो एक तरफ तेजस्वी यादव का युवा नेतृत्व होगा, तो दूसरी तरफ अनुभव से भरी कांग्रेस। दोनों मिलकर बिहार में बदलाव लाएंगे। अब जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है।