देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन धर्म पर कटाक्ष करने वाले लोगों को लिया आड़े हाथ, बोले- भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र

देश के मशहूर कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर गुरुवार को आगरा पहुंचे. जहां खेरिया मोड़ स्थित सेल्फी प्वाइंट पर उनका स्वागत धूमधाम से किया गया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने हिंदू धर्म पर कटाक्ष करने वाले लोगों को आड़े हाथों लिया. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि भारत जल्द विश्व गुरु बनेगा. हम किसी को कष्ट देना नहीं चाहते. हम आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखने का विचार रखते है. हिंदू राष्ट्र का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम किसी को कष्ट देना चाहते हो. हिंदू राष्ट्र का मतलब है कि हमारी सनातन परंपराओं का निर्वहन होना चाहिए. आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रखना हमारा लक्ष्य है .

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जहां-जहां जिन जिन देशों में हिंदू अल्पसंख्यक है. वहां हिंदू हमेशा से प्रताड़ित रहा है. आप आसपास के मुल्कों का हाल देख सकते हैं. बांग्लादेश, पाकिस्तान , अफगानिस्तान में हिंदुओं की क्या दुर्दशा है ? किसी से छुपा नही, आने वाला समय और भयानक हो सकता है. इससे पहले हमें अपनी पीढ़ियों को सुरक्षित रखना है. बहन-बेटियों को सुरक्षित रखना है. इन मुल्कों में हमारी बहन बेटियों के साथ क्या हो रहा है. समय रहते अगर हमने कदम नहीं उठाया तो यही हाल भारत का होगा.

शादी के लिए सख्त कानून की जरूरत

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि सभी सनातनी बच्चों का विवाह सनातन धर्म के अनुसार और सनातन परिवार में ही होना चाहिए, योगी सरकार ऐसा कानून लेकर आए. इस सभी के पीछे सिंपल लॉजिक हैं. जिन-जिन बेटियों ने गैर धर्म में विवाह किया है उनका परिणाम आप सभी ने देखा है. हाल ही में एक मशहूर अभिनेत्री ने गैर धर्म में विवाह किया था. लेकिन उसने अपना धर्म नहीं बदला था. उस धर्म के आकाओं ने शादी को नाजायज बता दिया. अब इस शादी से होने वाले बच्चे भी तो नाजायज होंगे. सरकार को ऐसे विवाह को रोकने के लिए सख्त कानून लाने की जरूरत है .

यह भी पढ़ें: अमेरिका में कुछ पाकिस्तानियों ने करवा दी बेइज्जती, धक्के मार कर निकाला गया बाहर, कश्मीर के मुद्दे पर हो रही थी चर्चा

ओटीटी प्लेटफॉर्म का किया विरोध

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का विरोध करते हुए कहा कि हमारी पीढ़ियों और युवा नस्लों को खराब करने का काम ओटीटी प्लेटफॉर्म कर रहे है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता और फूहड़ता परोसी जा रही है. ऐसे सभी प्लेटफार्म पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. जो बच्चों का नैतिक हनन कर रहे है.