अमेरिका में कुछ पाकिस्तानियों ने करवा दी बेइज्जती, धक्के मार कर निकाला गया बाहर, कश्मीर के मुद्दे पर हो रही थी चर्चा

अमेरिका में कुछ पाकिस्तानियों ने अपने ही देश की बेइज्जती करवा दी। गुरुवार को वाशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में कश्मीर के बदलाव पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान वहां कुछ पाकिस्तानी लोग भी मौजूद थे और वो हल्ला करने लगे। जिसके बाद उन्हें धक्के मारकर वहां से बाहर निकाल दिया गया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी अधिकारी चर्चा के दौरान वक्ता पर चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है।

वहीं, इसी वीडियो में एक दूसरा पाकिस्तानी ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ का नारा लगा रहा है। इस हंगामे के बाद उन्हें धक्के मारकर हॉल से बाहर निकाल दिया गया।

इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीस स्टडीज बीते 23 मार्च (गुरुवार) को वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में Kashmir – From Turmoil to Transformation चर्चा की मेजबानी कर रहा था। पैनलिस्ट में जम्मू-कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद और जम्मू-कश्मीर में बारामुला नगर परिषद के अध्यक्ष तौसीफ रैना भी शामिल हुए थे।

बता दें कि मंच कश्मीर के घटनाक्रम और जमीनी स्थिति पर केंद्रित था।

जमीनी दृष्टिकोण देने के उद्देश्य से मीर जुनैद ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कश्मीर का शांति, समृद्धि और प्रगति की भूमि के रूप में पुनर्जन्म हुआ है। जम्मू और कश्मीर ने कई बदलाव देखे हैं जो इसे विरोध की स्थिति से एक प्रगतिशील केंद्र शासित प्रदेश में ले गए हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने राहुल की सजा पर की चर्चा, राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने के लिए जन आंदोलन की बनाई योजना

जुनैद ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें अब विवादित बयानबाजी से परे देखना होगा। जो देश दुनिया को बेवकूफ बनाने के लिए वैश्विक मंचों पर ढोल पीट रहे हैं, उन्हें कश्मीर की शांति, प्रगति और समृद्धि से कोई लेना-देना नहीं है। इस तथ्य को स्वीकार करें कि कश्मीर उनके लिए एक अस्तित्वगत समस्या है और इसलिए वे कश्मीर में हिंसा की आग जलाए रखना चाहते हैं।