अतीक के भाई अशरफ की पत्नी से पुलिस ने की पूछताछ, शाइस्ता और असद को लेकर दी ये जानकारी

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। वहीं उमेश पाल को दिन-दहाड़े गोली और बम से उड़ाने के बाद पीडीए का एक्शन भी जारी है। पीडीए ने चकिया में अतीक के करीबी के घर को ध्वस्त करवा दिया। कई घंटों के एक्शन के बाद दो मंजिला इमारत को मलबे में तब्दील कर दिया गया।

मायके में रहती है अशरफ की पत्नी जैनब

आपको बता दें कि जिस भवन को ध्वस्त किया गया उसका नक्शा पास नहीं था। इस बीच बीच पुलिस ने एक एयर राइफल, तलवार और अतीक के परिवार के सदस्यों की तस्वीरें भी बरामद की हैं। इस बीच पुलिस के द्वारा अशरफ (अतीक का भाई) की पत्नी जैनब रूबी को हिरासत में लिया। जैनब से पुलिस की टीम ने शाइस्ता आर असद के बारे में पूछताछ की। ज्ञात हो कि जैनब चकिया में नहीं बल्कि अपने मायके पूरामुफ्ती के हटवा गांव में रहती हैं। जैनब के अलावा उनके घर के कई अन्य लोगों को भी पुलिस ने उठाया है। वहीं इस बीच उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार हैं। उनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी की इस बात पर तालियों से गूंज उठा सदन, अखिलेश पर तंज कसते हुए बोले- भाग लो या भाग लो!

जैनब के मायके वालों को भी हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

शाइस्ता के मायके वालों और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक शाइस्ता या असद को लेकर कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। जैनब को हिरासत में लेकर अशरफ, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अरमान के बारे में भी पूछताछ की गई। कोई जवाब न मिलने पर जैनब के भी मायके वालों को उठा लिया गया। सबके कॉल डिटेल्स, व्हाट्सऐप कॉल हिस्ट्री को चेक किया जा रहा है। आपको बता दें कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन रिटायर्ड दारोगा हारुन की बेटी हैं और प्रतापगढ़ के पुलिस क्वार्टर में ही पली बढ़ी है। हारून पहले सिपाही थी और बाद में दारोगा बने।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button