जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने बीजेपी को मुगलों का औलाद बताया तो असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार किया। उन्होंने हाल में दिए गए एक टीवी इंटरव्यू के दौरान महबूबा मुफ्ती जमकर हमला बोला। वहीं, सोशल मीडिया यूज़र्स ने हिमंता बिस्वा सरमा के जवाब पर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने महबूबा मुफ्ती पर किया पलटवार
आज तक न्यूज़ चैनल से बातचीत कर रहे असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा से महबूबा मुफ्ती द्वारा दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “महबूबा मुफ्ती ने ये कहां डिस्कवर कर लिया कि बीजेपी मुगलों की औलाद है। हम लोग तो मुगलों का जो इतिहास है, उसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। मुगलों का सपना तो उनके ही दिमाग में है, ऐसा हम नहीं सोचते हैं।”
नीतीश कुमार पर असम सीएम ने बोला हमला
रिपोर्टर द्वारा पूछा गया कि बिहार सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया है कि कांग्रेस के साथ आने के बाद बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में 100 सीटों पर सिमट जाएगी? असम सीएम ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष कर कहा कि वो एक ऐसे नेता है, जो बिना किसी का हाथ पकड़े चल ही नहीं सकते हैं। उनको ऑक्सीजन में रहने की आदत हो गई है। कांग्रेस से ऑक्सीजन मांग कर वह सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक रुपये का भी आरोप नहीं, कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जिसके पास ऑक्सीजन ही नहीं है, वह ऑक्सीजन कहां से दे पाएगा। भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 के सवाल पर असम सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “उन्होंने यात्रा को एक्सरसाइज की तरह बना लिया है, वो सब केवल उनके व्यक्तिगत मनोरंजन के लिए किया जा रहा है।”