नयी दिल्लीे। इंडिगो एयरलाइन ने शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे से जाने वाली अपनी सभी घरेलू उड़ानों को आधी रात तक के लिए रद्द कर दिया है। एयरलाइन महत्वपूर्ण परिचालन बाधाओं से जूझ रही है।दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डिआईएएल) ने कहा कि अन्य सभी विमान सेवाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी के अनुसार जारी है।
डिआईएएल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, इंडिगो की दिल्ली हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली घरेलू उड़ानें आज आधी रात (रात 23:59 बजे तक) तक रद्द हैं। डिआईएएल ने यह भी कहा कि उसके जमीन पर तैनात समर्पित दल सभी साझेदारों के साथ पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं, ताकि परिचालन में आई बाधा को कम किया जा सके और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिले।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine