पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड (Cold Wave) की चपेट में हैं। इस सर्दी में सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वो हैं बेजुबान जानवर जिनके लिए यह सर्दी सितम बनकर ढह रही है। कानपुर में पड़ रही ठंड में यहां के चिड़ियाघर में रहने वाले जानवरों पर भी देखने को मिलरहा है। इन्हीं जानवरों की मदद के लिए फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) आगे आई है। रवीना ने कानपुर के चिड़ियाघर में बेजुबान जानवरों के लिए हीटर और दवाईयां भेजी हैं, जिसके बाद वाइल्डलेंस ईको फाउंडेशन की टीम ने रवीना को धन्यवाद दिया है।
लगातार करती रही हैं मदद
जानवरों से भी प्रेम करने वाली रवीना ने पहली बार इस तरह की दरियादली नहीं दिखाई है, वह पहले भी इस तरह के कार्य कर चुकी हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट प्रकृति के प्रति उनके प्रेम का प्रमाण है और उन्हें अक्सर देश में वन्यजीव अभयारण्यों और बाघ अभयारण्यों से तस्वीरें पोस्ट करते देखा जाता है। महामारी के दौरान, उन्होंने कुछ पशु कल्याण गैर-लाभकारी संस्थाओं को मौद्रिक सहायता दी थी। पिछले साल, उन्हें राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र का वन्यजीव सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें: कंझावला केस में पीड़िता के परिवार की मदद के लिए आगे आए अभिनेता शाहरुख खान
शावक का नाम रवीना के नाम पर
वन्यजीवों के संरक्षण और संरक्षण में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए, कानपुर चिड़ियाघर ने उनके नाम पर एक शावक का नाम रखा। रवीना ने सोशल मीडिया पर लिखा, “शानदार पहल @WildLense_India! आपके बचाव और पुनर्वास कार्यों की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने रवीना को अस्पतालों के लिए हीटर और शावक के लिए पूरक आहार भेजने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “ग्रीन हार्ट” वाली महिला रवीना टंडन मैम को धन्यवाद। आपने इस कड़ाके की सर्दी में कानपुर जू की बेजुबान आत्माओं को अपना समर्थन दिया है।”