बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बड़ी मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं। दरअसल, मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश सुनाया है। कोर्ट ने उनके खिलाफ यह एफआईआर कराने का यह आदेश मोहम्मद साहिल अशरफ अली सैय्यद नाम के शख्स की शिकायत पर सुनवाई करते हुए दिया। शिकायतकर्ता ने कंगना रनौत पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने बांद्रा कोर्ट में दायर अपने शिकायतपत्र में आरोप लगाया था कि कंगना ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के माध्यम से बॉलीवुड में सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देने का काम दिया है। उन्होंने इन ट्वीट के माध्यम से हिन्दू-मुस्लिम में झगड़ा कराने की कोशिश की है। शिकायतकर्ता ने अदालत के समक्ष सबूत के रूप में कई ऐसे ट्वीट भी पेश किये।
कोर्ट के आदेश के बाद कंगना रनौत के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। अगर कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाती है तो उनसे पहले पूछताछ होगी और अगर उनके खिलाफ लगे आरोपों के सबूत मिलते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
आपको बता दें कि कंगना रनौत अपने ट्वीट को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। आने वाले दिनों में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म थलाइवी में दिखाई देंगी। इसमें कंगना उनके किरदार में दिखाई देने वाली हैं, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।