जनसंख्या नियंत्रण विधेयक को लेकर अकसर भाजपा नेताओं का बयान सामने आता रहता है। देश की बढ़ती जनसंख्या को लेकर अब भाजपा नेता गिरिराज सिंह (BJP Leader Giriraj Singh) ने भी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करना अब काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे पास सीमित संसाधन हैं। भाजपा नेता ने कहा कि अगर भारत को तेजी से विकास करना है तो इसपर कानून बनाना ही होगा।

चीन से विकास में अभी मुकाबला करना मुश्किल
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि चीन ने ‘एक बच्चे की नीति’ लागू कर जनसंख्या को नियंत्रित किया और विकास हासिल किया। उन्होंने कहा कि चीन में एक मिनट में 10 बच्चे पैदा होते हैं जबकि भारत में एक मिनट में 30 बच्चे पैदा होते हैं, तो हम चीन से कैसे मुकाबला करेंगे।
कानून का पालन न करने वाले को नहीं मिलना चाहिए सरकारी लाभ
भाजपा नेता ने कहा कि बिल को धर्म या संप्रदाय के चश्मे से न देखते हुए सभी पर लागू किया जाना चाहिए और जो इसका पालन नहीं करते हैं उन्हें सरकारी लाभ नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पालन नहीं करता है उनका वोटिंग अधिकार भी लिया जाना चाहिए।
लव जिहाद पर कानून बनाने की भी मांग
गिरिराज सिंह इससे पहले लव जिहाद पर कानून बनाने की भी मांग कर चुके हैं। श्रद्धा हत्याकांड मामले के पूरे राज खुलने के बाद भाजपा के कई नेताओं ने इसे लव जिहाद से जोड़ा था। गिरिराज भी इसको लेकर नए सिरे से राज्य सरकारों को सोचने की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार से लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: ‘आप’ पर जेपी नड्डा का हमला, बोले- जेल में खुलवा दिया मसाज सेंटर,रेपिस्ट बन गए थेरिपिस्ट
भाजपा के कई नेताओं ने कही है विधेयक लाने की बात
भाजपा के कई नेता जनसंख्या कानून लाने की बात कह चुके हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा इसके लिए प्राइवेट बिल भी पेश कर चुके हैं। वहीं रवि किशन ने भी इस बिल को लाने की बात कही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine