जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत के वीर जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम किया है। दरअसल, पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) बुधवार सुबह कुपवाड़ा जिले के तंगधार गांव में संदिग्ध गतिविधितों को अंजाम देने में मशगूल थी, लेकिन भारतीय सेना ने पाक की इस नाकाम हरकत को भांपकर समय रहते इसे नाकाम कर दिया। इस बात की जानकारी सेना की चिनार कोर ने दी।
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के माध्यम से चिनार कोर ने बताया कि तीन से चार घुसपैठियों को एलओसी के साथ फॉरवर्ड पोस्ट के करीब से देखा गया था। साथ ही कहा गया है कि सैनिकों द्वारा समय पर कार्रवाई ने घुसपैठ को रोक दिया और क्षेत्र की तलाशी अभियान जारी है वहां निगरानी बरती जा रही है।
आपको बता दें कि बैट पाकिस्तान की एक विशेष सेना के रूप में काम करती है, जो गोलीबारी की आड़ में भारतीय सेना पर हमला करती हैं। पहले भी बैट द्वारा भारतीय सेना के जवानों पर कई हमले किये जा चुके हैं। जनवरी 2013 में लांस नायक हेमराज को मार दिया गया था और उसके शरीर को एक बैट द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था।