कांग्रेस सांसद और नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला किया। राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक में कहा कि कर्नाटक की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। 52 वर्षीय नेता राहुल गांधी ने दक्षिणी राज्य में भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ”भाजपा सरकार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों के खिलाफ है।’ उन्होंने दावा किया कि नागामोहन दास आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा रहा है।
‘सीएम का पद भी करोड़ों में बिक रहा …’
राहुल गांधी ने कहा, ”कर्नाटक की सरकार देश में सबसे भ्रष्ट है। वे हर एक ट्रांजैक्शन पर 40 फीसदी कमीशन लेती है। 13 हजार निजी स्कूलों ने 40 फीसदी कमीशन दिया है।” राहुल गांधी ने कहा, ‘आप लोग मेरी बातों को मत मानिए..मेरे कहे पर मत जाइए, भाजपा विधायक खुद कह रहे हैं कि कर्नाटक सबसे भ्रष्ट सरकार है। बीजेपी के एक विधायक ने खुद कहा है कि सीएम का पद रुपये में खरीदा जा सकता है। 2,500 करोड़ में खरीदा गया है।”
राहुल गांधी बोले- कर्नाटक में नौकरियां बिक रही हैं…
राहुल गांधी ने कहा, ”कर्नाटक में नौकरियां बिक रही हैं… पुलिस, सब-इंस्पेक्टर के पद 80 लाख में बिक रहे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद बिक गए…जो कुछ भी वे बेच सकते हैं, वे सब बेचते हैं।” राहुल गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा नफरत, क्रोध, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, वस्तुओं की कीमतों में गिरावट से लड़ने के लिए है।
राहुल गांधी बोले, ‘हम भारत के साथ कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं करेंगे’
राहुल गांधी ने कहा, ”हम भारत के साथ कुछ भी गलत, अनुचित बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम ऐसे देश को बर्दाश्त नहीं कर सकते जहां हमारे लाखों युवाओं को नौकरी नहीं मिल सकती है। जहां लाखों-करोड़ों लोग बढ़ती महंगाई और कीमतों के बोझ तले दबे हैं। किसान पूछते हैं कि उन्हें उर्वरकों के लिए जीएसटी क्यों देना है। गृहिणियां कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित हैं, हम ऐसे भारत को कैसे बर्दाश्त करें।”
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने वाली याचिका, जानिए क्या कहा?
‘भाजपा के लिए यह संदेश है कि भारत का बंटवारा नहीं होगा…’
कर्नाटक में चित्रदुर्ग के पास हिरियूर के गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा नफरत, हिंसा के खिलाफ है, जो भाजपा और आरएसएस इस देश में फैला रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा के लिए यह संदेश है कि भारत का बंटवारा नहीं होगा, भारत एकजुट रहेगा और यह संदेश इस यात्रा में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, क्योंकि इस यात्रा में कोई हिंसा नहीं है, कोई नफरत नहीं है, कोई गुस्सा नहीं है।”