जम्मू-कश्मीर में भारतीय जवानों ने एक बार फिर आतंक का पर्याय बन रहे आतंकियों पर बड़ी उप्लान्धी हासिल की है। दरअसल, शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें यह सफलता मुखबिर से मिली सूचना के बाद प्राप्त हुई है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें चाकुरा इलाके में आतंकियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी, इस सूचना के बाद पुलिस ने सुरक्षाबल के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी अभियान के दौरान आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने माकूल जवाब दिया।
इसी मुठभेड़ में पुलिस ने दो आतंकियों ने अपनी गोलियों का शिकार बनाया। हालांकि, अभी तक इन आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि इन आतंकियों की पहचान और उनके संगठन के विषय में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है।
इसके पहले सेना के जवानों ने श्रीनगर के ओल्ड बरजुल्ला इलाके में लश्कर-ए-तैबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्ला और उसके एक साथी को मार गिराया था।
तब सूबे के दिलबाग सिंह ने बताया था कि इन दोनों आतंकियों सहित इस साल अब तक आतंकवाद विरोधी 75 सफल अभियान चलाए गए हैं जिनमें 180 आतंकवादी मारे गए हैं। इस साल 138 आतंकवादी और उनके साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।