
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार 11वें दिन डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं पेट्रोल की कीमत में पिछले 22 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर स्थिर रहा वहीं डीजल के दामों में भी कोई बदलाव देखने नहीं मिला।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम    पेट्रोल रुपये/लीटर    डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली               81.06                     70.46
मुंबई                 87.74                     76.86
चेन्नै                 84.14                      75.95
कोलकाता           82.59                     73.99
नोएडा                81.58                      71.00
रांची                   80.73                      74.58
बेंगलुरु               83.69                      74.63
पटना                 83.73                      76.10
चंडीगढ़              77.99                       70.17
लखनऊ             81.48                       70.91
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine