बेगूसराय जिले में मंगलवार की शाम अचानक एक के बाद एक कर 12 लोगों ने अलग-अलग जगह पर तड़ातड़ गोलियां चलाईं जिससे पूरा बेगूसराय दहल उठा. दो अपराधियों ने बाइक चलाते हुए 40 किलोमीटर के अंदर जो भी सड़क पर दिखा सबको गोलियों से भून डाला. ये कत्लेआम चलता रहा और अपराधी खुलेआम बवाल मचाते रहे लेकिन पुलिस कहीं नजर नहीं आई. बता दें कि ये एक सारी वारदातें बेगूसराय के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुईं और गुंडे फायरिंग करते हुए चलते बने. इस घटना में एक की मौत की खबर है तो वहीं कई लोग घायल हैं.

एडीजी ने कहा-गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही
एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नजदीकी सभी जिलों को अलर्ट करते हुए छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, जिसमें दिखा है कि दो बाइक पर सवार युवक फायरिंग कर रहे हैं. यह फुटेज बेगूसराय के तेघडा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस को आशंका है कि इन्हीं दोनों युवकों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक पहली घटना शाम करीब पांच बजे हुई और फिर छह बजे के बाद रह-रहकर सूचनाएं आने लगीं कि जगह-जगह लोगों को गोली मारी गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. पूरे इलाके में दहशत फैल गई है कि कोई साइको किलर घूम रहा है. लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले की सभी सीमा सील कर दी गई है और टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है.
भाजपा ने नीतीश सरकार पर कसा तंज
भाजपा नेताओं ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा बेगूसराय में मोटरसाइकिल पर सवार 2 अपराधियों ने 11 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया. बिहार के इतिहास में यह ऐसी पहली घटना है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मृतक के आश्रित को एक करोड़ रुपये व घायलों को 50-50 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री कुर्सी पर बने रहने के लिए जंगल राज को जनता का राज बताते हैं.
वरिष्ठ बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने ट्विटर पर लिखा, ‘बिहार के बेगूसराय में खुलेआम फायरिंग कर 10 लोगों को गोली मार देने की घटना राज्य में गिरती कानून व्यवस्था का परिचायक है. नीतीश जी, क्या यही जनता का राज है? जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार आई है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जनता में दहशत व्याप्त है.सत्ता के मोह में नीतीश जी ने बिहार की जनता को जंगलराज में धकेल दिया है। बिहार की जनता आज भय में जी रही है।
नवीन जिंदल ने लिखा जय श्रीराम, जवाब में मिली ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी
भाजपा नेता निखिल आनंद ने कहा कि बेगूसराय में ओपन फायरिंग कर 11 लोगों को गोली मारने की घटना अत्यंत दुखद-दुर्भाग्यपूर्ण है.ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार में कानून नाम की चीज नहीं बची है. शराब व खनन माफिया और अपराधिक गिरोहों को नई सरकार में पूरी छूट मिल गई है. अपराधी बेखौफ है और आम जनता में घोर भय व्याप्त है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine