लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव की तैयारियों में जुटे नीतीश कुमार को समाजवादी पार्टी का साथ मिला है. लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर नजर आ रही है. पोस्टर में लिखा है ‘यूपी+ बिहार = गई मोदी सरकार’. बताया जा रहा है कि इस पोस्टर को सपा नेता आईपी सिंह ने लगवाया है. सपा मुख्यालय के बाहर लगाए गए नीतीश और अखिलेश के पोस्टर ने कई अटकलों को जन्म दे दिया है. अटकले लगने लगी हैं कि क्या बिहार में समाजवादी पार्टी भी लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. क्या लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव बिहार और नीतीश कुमार यूपी में प्रचार करने जाएंगे. कुछ लोग यह भी अटकलें लगा रहे हैं कि यूपी और बिहार में नीतीश और अखिलेश की पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी तो बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है. शायद इसी तरफ पोस्टर में इशारा किया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं तो बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं. दोनों राज्यों को मिलाकर 120 सीटें होती हैं. अगर बिहार में महागठबंधन और यूपी में सपा गठबंधन मजबूती से बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा तो नतीजे कुछ और हो सकते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में 62 सीटें मिली थी तो सपा-बसपा गठबंधन ने 15 सीटें जीती थी. मौजूदा समय में सपा-बसपा का गठबंधन नहीं हैं. सपा के खाते में सिर्फ पांच सीटें आयी थी. वहीं, बिहार में बीजेपी के पास 17 और जेडीयू के पास 16 सीटें हैं. बीजेपी-जेडीयू ने गठबंधन कर लड़ा था लेकिन अब गठबंधन टूट चुका है.
उद्धव को शिंदे देने वाले थे एक और बड़ा झटका, शिवसेना सांसद के बेटे ने फेल कर दिया ऑपरेशन
दरअसल बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ आक्रामण रुख अपनाए हुए हैं और विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी. लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करना चाह रहे हैं. अभी हाल में ही नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर सभी विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़े तो बीजेपी को चुनाव हराया जा सकता है.