कोरोना पॉसिटिव होने की वजह से (NEET) नीट परीक्षा-2020 में शामिल न हो पाने वाले छात्रों को देश की सबसे बड़ी न्यायपालिका ने बड़ी राहत दी है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे छात्रों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन करने का आदेश सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों के लिए नीट परीक्षा कराई जाए। अब उनके लिए एग्जाम फिर से आयोजित किए जाएं।

दरअसल, विश्व भर में फैले कोरोना वायरस के बीच बीते 13 सितम्बर को NEET Exam 2020 का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही 26 सितम्बर को NEET UG की Answer key भी जारी की गई थी। चूंकि परीक्षा कोरोना संकट के बीच में आयोजित की गई थी, इस वजह से स्वास्थय मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर कोरोना पॉजिटिव छात्रों के हिस्सा लेने पर रोक लगा दी गई थी।
स्वास्थय मंत्रालय के इसी फैसले के खिलाफ इस परीक्षा में शामिल न हो पाने वाले कई छात्रों सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त आदेश सुनाया है। न्यायपालिका ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों के लिए नीट परीक्षा कराई जाए। अब उनके लिए एग्जाम फिर से आयोजित किए जाएं।
इस परीक्षा का रिजल्ट 12 अक्टूबर को जारी होना था लेकिन अब यह तारीख भी आगे के लिए स्थगित कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंटग एजेंसी के एक अधिकारी का कहना है कि इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा।
आपको बता दें कि नीट परीक्षा के जरिये देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिला मिलता है। इसमें ऑल इंडिया रैंकिंग के हिसाब से देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में दाखिला मिलता है। इस वर्ष इस परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने आदेश पत्र दाखिल किया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine