संसद का मानसून सत्र चल रहा है और लोकसभा में महंगाई पर चर्चा भी चल रही है। वहीं लोकसभा से जो चारो सांसद निलंबित किए गए थे, उनका निलंबन वापस ले लिया गया है और उन्हें हिदायत दी गई है कि आगे से वह सदन में प्लेकार्ड लेकर न आये। महंगाई पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और फ्री राशन के लिए शुक्रिया भी कहा।
महंगाई पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “अगर हम श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और सिंगापुर को देखें तो हर जगह महंगाई बढ़ रही है और नौकरियां जा रही हैं। ऐसे में अगर गरीबों को मुफ्त में दो वक्त का खाना मिल रहा है तो क्या हमें पीएम का शुक्रिया अदा नहीं करना चाहिए?”
वहीं महंगाई पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि महंगाई दहाई के अंक में पहुंच गई और सरकार ने बच्चों को भी नहीं बख्शा। मनीष तिवारी ने कहा, “देश में पिछले 14 महीने से महंगाई दहाई के अंक में पहुंच गई है। यह 30 साल में सबसे ज्यादा है। उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक आसमान छू रहा है। चावल, दही, पनीर, पेंसिल और शार्पनर जैसी दैनिक उपयोग की चीजों पर जीएसटी बढ़ा है। सरकार बच्चों को भी नहीं बख्श रही है।”
केंद्र सरकार की किस नीति के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे पीएम मोदी के छोटे भाई? बताई ये वजह
संसद में हंगामा को लेकर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा कि मंगलवार दोपहर राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा होगी लेकिन इसके बाद भी विपक्ष एक मत पर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले दिन से महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार है। वित्त मंत्री को कोविड हुआ था और उनके स्वस्थ होने के बाद हम विपक्ष से चर्चा के लिए अपील कर रहे हैं। वहीं लोकसभा में चार सांसदों का निलंबन खत्म हो गया है।
सांसदों के निलंबन वापसी पर पीयूष गोयल ने कहा कि प्ले कार्ड लाना सदन के नियमों के खिलाफ है। निलंबित सांसद खेद व्यक्त करें या उनके नेता उनकी ओर से खेद व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि निलंबित नेता आश्वासन दें कि ऐसा फिर नहीं होगा, फिर सरकार सांसदों के निलंबन को रद्द करने का प्रस्ताव लाने के लिए तैयार है।