नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लांड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ जारी है। बुधवार को तीसरे दौर की पूछताछ होगी। इससे पहले मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ हुई जहां सोनिया गांधी से करीब 6 घंटे में 50 से अधिक सवाल पूछे गए। ईडी जब सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही थी, तब कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे। माना जा रहा है कि कांग्रेस का यह प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा।
मंगलवार को संसद से लेकर सड़क तक इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई सांसदों और नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस ने अपने 75 सांसदों को हिरासत में लेने का दावा किया है। राहुल ने सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में पुलिस का राज है। पार्टी ने राजघाट पर गांधी समाधि पर सत्याग्रह की अनुमति नहीं देने के लिए सरकार पर भी हमला किया और इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया।
मिशन-2024 की रणनीति को लेकर जुटेंगे भाजपा के दिग्गज, चित्रकूट में होगा मंथन
खड़गे ने पीएम-गृह मंत्री पर लगाया आरोप
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कांग्रेस सांसदों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने राजघाट पर सत्याग्रह की अनुमति का विरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी ने 2016 में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ मामले को बंद कर दिया था। लेकिन राजनीतिक द्वेष इस मामले को फिर से जिंदा करके विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है।