उदयपुर केस में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं। मसलन हत्यारे गौस और रियाज का संबंध पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी से है। गौस और रियाज दोनों आईएसआईएस के लिए स्लीपर सेल बनाने का काम कर रहे थे। राजस्थान के आठ जिलों में स्लीपर सेल बना भी चुके थे। कन्हैयालाल की हत्या के जरिए उदयपुर में हिंसा भड़काने के फिराक में थे। जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश थी। इसके साथ ही रिया अलसूफा नाम के संगठन को लीड कर रहा था। इन सबके बीच कन्हैयालाल के बेटे ने एफआईआर में जिन बातों का जिक्र किया है उसकी कॉपी टाइम्स नाउ नवभारत के पास है।
एफआईआर कॉपी में इन बातों का जिक्र
2 मुस्लिम लड़कों ने की हत्या
मुस्लिम लड़कों ने किए कई वार
कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में दाखिल हुए
लड़कों ने गोल टोपी पहन रखी थी
गर्दन पर किए गए कई वार
मर्डर के विरोध में उदयपुर बंद
संयुक्त व्यापार महासंघ और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से उदयपुर में दर्जी की हत्या के विरोध में बुलाए बंद के तहत बृहस्पतिवार को जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतर बाजार बंद रहे। बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।हालांकि, आपात सेवाएं बंद से प्रभावित नहीं हुईं।विहिप के नेता ने कहा, ‘‘ बंद सफल रहा है। सभी बाजार बंद हैं।’’शहर में परकोटे के बाजार के अलावा अन्य हिस्सों खातीपुरा, वैशाली नगर, राजा पार्क, टोंक रोड, बजाज नगर, मालवीय नगर, मानसरोवर, सांगानेर में बाजार बंद रहे।
कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर ली चुटकी, बोली- हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं..
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि सभी अधिकारी बाजार में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। बाजार बंद हैं और स्थिति शांतिपूर्ण बनी है।’’गौरतलब है कि उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दर्जी कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवकों ने हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही शहर में तनाव व्याप्त है।