बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। आलिया भट्ट ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की उसमें वो और उनके पति रणबीर कपूर दोनों दिख रहे हैं। मालूम हो कि आलिया और रणबीर ने इस साल अप्रैल महीने में शादी की थी।

आलिया ने जो फोटो शेयर की उसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई मुस्कुरा रही हैं जबकि रणबीर उनके पास बैठे हैं। दोनों स्क्रीन पर सोनोग्राफी होते हुए देख रहे हैं। उन्होंने स्क्रीन पर हार्ट ईमोजी लगाया है। इस फोटो को शेयर कर आलिया ने लिखा, ‘हमारा बच्चा… जल्द आ रहा है।’ इसके साथ ही आलिया ने दूसरी तस्वीर शेयर की जिसमें शेर और शेरनी अपने बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं।
ननद रिद्धिमा कपूर ने किया ये कमेंट
आलिया भट्ट ने जैसे ही यह खुशखबरी दी फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। आलिया की ननद और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई हार्ट और किस ईमोजी बनाए। वहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र में उनके साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए, ‘ॐ नमः शिवाय, Immensely happy लिखा।’ वहीं इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि वो यह जानकर बेहद खुश हैं।
बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- एक फोन पर…
रणबीर ने दिया था ‘हिंट’
मालूम हो कि आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर उनकी शादी के दो महीने बाद आई है। कपल ने इस साल 14 अप्रैल को बांद्रा स्थित रणबीर के घर में गुपचुप शादी रचाई थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर से जहां एक तरफ फैंस बेहद खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो हैरान भी हैं। लेकिन हाल ही में फिल्म शमशेरा की प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी फैमिली को लेकर हिंट दिया था। जब उनसे पूछा गया कि शादी के बाद वह और कितना काम करेंगे, तो उन्होंने कहा कि उन्हें परिवार बनाना है और मौके को बहुत काम करना होगा। उन्होंने कहा था, ‘अभी मुझे बहुत काम करना है, परिवार बनाना है, उनके लिए काम करना है। पहले मैं खुद के लिए काम कर रहा था। नहीं नहीं, अभी मैं बहुत काम करुंगा’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine