राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज होने वाली विपक्ष की बैठक मे एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को न्योता नहीं दिया गया है। वहीं जब इस बाबत ओवैसी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बैठक में मुझे नहीं बुलाया गया है, यही नहीं अगर मुझे बुलाया जाता तो भी मैं नहीं जाता। ओवैसी ने इसकी वजह कांग्रेस को बताया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी हमे खरी-खोट सुनाती है, अगर वह हमे बैठक में बुलाती तो हम नहीं जाते क्योंकि उन्होंने कांग्रेस को बैठक में बुलाया है। बता दें कि विपक्ष की बैठक आज दोपहर 3 बजे दिल्ली के संविधान क्लब में होने वाली है, इस बैठक को टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने बुलाया है। बैठक में 22 दलों को न्योता दिया गया है।
गौर करने वाली बात है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर TMS TRS के साथ नजदीकियां बढ़ा रही है। भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में हराने के लिए दोनों दल नजदीक आते दिख रहे हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्पति पद के चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है। विपक्षी दलों का यह लिटमस टेस्ट है, जोकि लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका को साफ करेगा।
कांग्रेस के चलते दल बना रहे दूरी
आज होने वाली बैठक में माना जा रहा है कि टीआरएस हिस्सा नहीं लेगी, और इसकी वजह है कांग्रेस को भी बैठक में निमंत्रण। टीआरएस साफ तौर पर कह चुकी है कि वह कांग्रेस के साथ मंच साझा नहीं करेगी। इसकी बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि तेलंगाना में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है।
टीआरएस-आप भी रह सकते हैं दूर
टीआरएस के अलावा कई अन्य दल भी आज होने वाली बैठक से दूर रह सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बीजू जनतादल भी इस बैठक में शामिल नहीं होगी। साथ ही वाईएसआरपीसी भी इस बैठक से दूर रह सकती है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी बैठक से दूर रह सकती है। बहरहाल देखने वाली बात यह है कि आज होने वाली बैठक में क्या विपक्षी दल किसी एक नाम पर आम सहमति बना पाते हैं या नहीं।