भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल ही में एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है। बीजेपी द्वारा नुपुर शर्मा को निलंबित करने के बाद पार्टी दोतरफा हमला झेल रही है। एक ओर जहां, बीजेपी के समर्थक इस बात से नाराज हैं कि नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है, तो वहीं विरोधी बीजेपी पर आक्रामक बयान दे रहे हैं। आइए जानें सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं।

‘भाजपा नूपुर शर्मा पर सिर्फ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करें…’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ”भाजपा नूपुर शर्मा पर सिर्फ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे बल्कि वैधानिक कदम उठाए। विवादित बयान पर भाजपा से निलंबन तो उनका भी हुआ था, जो आज उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं।” कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ”काश मोदी-शाह जी आपने अपने अंध भक्तों को इतनी खुली छूट नहीं दी होती तो भारत की विदेशों में इस प्रकार की बेइज्जती नहीं होती। यह केवल शुरुआत है। यह देश नफरत के आधार पर नहीं प्रेम सद्भाव सत्य अहिंसा के आधार पर ही चल कर विश्व गुरू बन सकता है।”
‘असमाजिक तत्व, तो मेनस्ट्रीम के नेता हैं…’
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ”असमाजिक तत्व, तो मेनस्ट्रीम के नेता हैं…अमित शाह इस मामले में कम नहीं हैं। क्या यही कारण है कि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है? निलंबन तो बस एक दिखावा है। छोटा सावरकर जैसे नेताओं को सरकार का समर्थन है…। अगर सही मायने में सभी को दंडित किया जाता, तो भाजपा के प्रवक्ता टीवी पर पैगंबर का अपमान नहीं करते।” जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने नूपुर शर्मा को निलंबित करने के बाद भाजपा पर कटाक्ष किया। अब्दुल्ला ने कहा, ” लगता है अरब जगत की प्रतिक्रिया वास्तव में तीखी रही होगी।”
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine