सोशल मीडिया पर छा गया पुष्करनाथ पंडित का चेहरा; फिल्म पर पॉलिटिक्स और मारधाड़

1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर फिल्म The Kashmir Files बनाकर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने देश की पॉलिटिक्स में एक नया बवंडर खड़ा कर दिया है। फिल्म के समर्थकों और विरोधियों में मारपीट की भी खबरें आ रही हैं। महाराष्ट्र के अमरावती में इस मामले में दो गुटों में मारपीट हो गई। पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। लाल पुल इलाके के अचलपुर के एक सिनेमा हॉल से कुछ लोग फिल्म देखकर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए। इस पर आजाद नगर में रहने वाले कुछ युवकों ने इसका विरोध किया और फिर मारपीट हो गई। वहीं, राजस्थान के कोटा में धारा 144 की आलोचना भी हो रही है। इस बीच अनुपम खेर भी लगातार tweet कर रहे हैं।

Social Media Comments on The Kashmir Files: अनुपम खेर लगातार एक्टिव

इस फिल्म ने मानों एक नई सामाजिक क्रांति को जन्म दिया है। इस बीच अनुपम खेर लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। अनुपम खेर ने तस्वीर शेयर करते हुए tweet किया-ये चेहरा मेरा नहीं, #पुष्करनाथपंडित का है। ये चेहरा अब आने वाले हज़ारों सालों तक ना केवल #KashmiriHindus के साथ जो अमानवीय हुआ, उसका, बल्कि दुनिया में जहां कहीं भी इंसानियत का क़त्ल हुआ है उसका भी प्रतीक बनेगा। पिछले कुछ दिनो से #TheKashmirFiles को मिला आपका प्यार इसका सबूत है!  उधर, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राज्यसभा में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर केंद्रीय GST छूट की मांग को लेकर जीरो आवर नोटिस दिया है।

इस पर लोगों ने ये प्रतिक्रिया दी

हेमन्तसिंह मोजावत हल्दीघाटी ने लिखा-आपने देश, धर्म और सच्चाई का जो आइना दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है, उसके लिए आपकी पूरी टीम को दिल से प्रणाम सर। द कश्मीर फाइल्स फिल्म दुनियाभर को बहुत कुछ सीखने और सकारात्मक कदम उठाने के लिए प्रेरित करती रहेगी।

Amit Rajput ने रिप्लाई किया-Sir ये सिर्फ एक मूवी नहीं हमारे और आने वाली पीढ़ी के लिए संदेश और सबक है। झकझोर कर रख दिया अंदर तक। खून उबाल मार रहा है। प्रधानमंत्री जी से उम्मीद ही की वो कश्मीरी पंडितों के घर वापसी की जल्दी ही घोषणा करें और उन्हें सही इंसाफ दिलवाए।

कुछ अन्य कमेंट्स भी पढ़िए

Rajat pratap ने tweet किया-कोटा जिला प्रशासन ने अगले एक माह के लिए धारा 144 लगाई है। क्योकि द कश्मीर फाइल्स के साथ भारतीय नववर्ष, अम्बेडकर जयंती, चेटीचंड, भगवान महावीर जयंती जैसे पवित्र त्यौहार हम लोग न मना पाएं।

Kuldeep Singh Solanki ने लिखा-नवरात्रि, हिंदू नववर्ष व हनुमान जन्मोत्सव पर “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म और नहर में डूबे पांच युवकों का हवाला देकर कोटा में 1 महीने तक धारा 144 लगाना कांग्रेस राज की बचकानी हरकत है व हिंदुओं को दबाने की साजिश है।

Sanjeet Pandit ने tweet किया-हिजाब विवाद पर निर्णय देने वाले तीनों जजों और द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री को जान से मारने की धमकी मिलना भारतीय अल्पसंख्यककों को मिले गैर संवैधानिक अधिकारों व शासकीय इस्लामी तुष्टिकरण का नतीजा है?

ANKIT Tripathi ने tweet किया-फिल्में तो प्रायः सौ करोड़ रुपये कमाने के लिए ही बनती हैं, पर #द_कश्मीर_फाइल्स सौ करोड़ हिन्दुओं को जगाने के लिए बनी है।

Kamlesh singh ने tweet किया-वर्ष 2022 में “द कश्मीर फाइल्स ” धूम मचा रही है। जनांदोलन के कारण उसी तरह वर्ष 1975 में “जय संतोषी मां” के समय भी हुआ था।

सर्व समाज का प्रतिनिधत्व करता दिखेगा योगी मंत्रिमण्डल

Neeldaman Khatri ने लिखा-द कश्मीर फाइल्स एक ऐसी फिल्म है, जो दिलों को छू रही है। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को देखकर दिल दहल उठा। फिल्म देखने के बाद जनता का खून खोला और वंदे मातरम के नारे लगाए गए।