एयर चीफ मार्शल ने कहा भारतीय एयरफोर्स तेजी से बदल रही
नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को कहा कि भारत किसी भी संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर दो मोर्चों पाकिस्तान और चीन पर लड़ाई शुरू होती है तो भी भारत मुकाबले के लिए तैयार है। एयरचीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि भारतीय एयरफोर्स तेजी से बदल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने रिकॉर्ड समय में राफेल, चिनूक, अपाचे को परिचालन के लिए तैयार किया है। अगले 3 साल में राफेल और एलसीए मार्क 1 स्क्वाड्रन पूरी ताकत के साथ ऑपरेट करेंगे।
एयरफोर्स की ताकत
मिराज 2000, मिग 29, मिग 21 बाइसन, मिग 27, चेतक, चीता, डोर्नियर, एवरो
यह भी जानिये
भारतीय वायु सेना आज सर्वाधिक व्यापक आधुनिकीकरण योजना की तैयारी में है। हेलिकॉप्टर और परिवहन बेड़े में भी वृद्धि करने की योजना बनाई गई है। भारतीय वायु सेना अपनी हवाई सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के रडार, अपने निर्धारित कार्यों को पूरा करने के लिए अचूक और उन्नत हथियार, नेटवर्क केंद्रित युद्धपद्धति प्रणालियां इत्यादि प्राप्त करने की तैयारी में है।