अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने उतरे बीजेपी नेता, किये गये निष्काषित

जिन्हें पार्टी ने टिकट देकर चुनाव में उतारा, कई बीजेपी (BJP) नेता उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़ने उतर गए. पहले इन्हें नामांकन वापस लेने के लिए मनाया गया, लेकिन इसके बाद भी नहीं माने. इसके बाद बीजेपी ने ऐसा करने वाले 6 बागी नेताओं को निष्काषित कर दिया है. इन सभी ने बीजेपी के ही प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन किया है.

भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि निष्कासित लोगों में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल, टीका प्रसाद मैखुरी, महावीर सिंह रंगड, जितेंद्र नेगी, धीरेंद्र चौहान और मनोज शाह शामिल हैं.

ओवैसी पर हमला: फेसबुक पर दोस्ती, फोन पर साजिश और टोल पर अंजाम, हमलावरों ने खोले कई राज

भाजपा नेतृत्व ने नामांकन वापसी के लिए मनाने में नाकाम रहने के बाद इन्हें पार्टी से निष्कासित किया है. पार्टी से टिकट ना मिलने के बाद राजकुमार ठुकराल ने रुद्रपुर से, टीका प्रसाद मैखुरी ने कर्णप्रयाग से, महावीर सिंह रंगड ने धनोल्टी से, जितेंद्र नेगी ने डोईवाला से, धीरेन्द्र चौहान ने कोटद्वार से और मनोज शाह ने भीमताल से नामंकन दाखिल किया है. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को होना है.