पंजाब और बिहार सहित कई राज्यों के राज्यपालों ने गुरुवार को अलग-अलग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रधानमंत्री के साथ राज्यपालों की तस्वीरें साझा कर यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री से पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मुलाकात की।
यह सभी ‘राज्यपाल सम्मेलन-2021’ में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आये थे। इससे पहले देशभर के तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, उपराज्यपाल और प्रशासकों ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में राष्ट्रपति भवन में आयोजित 51वें राज्यपालों के सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine