अगले वर्ष ही शुरुआत में जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं…उसमें गोवा भी शामिल है। इसी वजह से समुद्र के किनारे स्थित इस राज्य का सियासी पारा भी आसमान छू रहा है। सभी राजनीतिक दल एकदूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली और गोवा के मुख्यमंत्री भी आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, बीते दिन आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा गोवा के लोगों के सामने पेश की गई योजनाओं पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने तगड़ा पलटवार किया है।
केजरीवाल ने की थी यह घोषणा
दरअसल, केजरीवाल ने बीते एक नवंबर को गोवा की अपनी यात्रा के दौरान अयोध्या में राम मंदिर, अजमेर शरीफ और वेलंकन्नी में हिंदुओं, मुसलमानों और ईसाइयों के लिए मुफ्त सरकार द्वारा प्रायोजित तीर्थयात्रा की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा पर पलटवार करते हुए प्रमोद सावंत ने अरविंद केजरीवाल पर तगड़ा पलटवार किया है। उन्होंने केजरीवाल सरकार द्वारा प्रायोजित तीर्थयात्राओं के लिए उनकी योजना की नकल करने और इसे अपनी योजना के रूप में पारित करने का आरोप लगाया।
गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैंने बजट में इसकी घोषणा की थी और मेरी योजना भी तैयार थी। मेरी योजना को भी अधिसूचित कर दिया गया है। उन लोगों के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है, जो ‘तीर्थ यात्रा’ करना चाहते हैं। वह मेरी योजनाओं की नकल करते हैं। उन्हें इसकी आदत है। वह एक कॉपीमास्टर हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप मेरी बजट पुस्तिका में योजना का संदर्भ लें। योजना को अब अधिसूचित किया गया है। उन्होंने (केजरीवाल) ने इसकी घोषणा की है, ताकि वह बाद में दावा कर सकें कि घोषणा उन्होंने की थी। इसे बजट में हाइलाइट किया गया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के चुनावी वादे को उनके बजट भाषण से कॉपी किया गया था, जिसमें इंडियन रेलवे के इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘मुख्यमंत्री देवदर्शन योजना’ के लिए 2।5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।
यह भी पढ़ें: दिवाली की बधाई देते हुए नवाब मलिक ने बताई राज की बात, किया बड़ा खुलासा
केजरीवाल ने 1 नवंबर को गोवा में चुनावी वादे के रूप में तीर्थयात्रा योजना की घोषणा की, आम आदमी पार्टी सरकार ने वास्तव में अपने 2018-19 के बजट में इस योजना की घोषणा की थी, जिन्होंने इसके कार्यान्वयन के लिए 53 करोड़ रुपये भी आवंटित किए थे।