जियो उत्तर प्रदेश पूर्व में शीर्ष पर, जोड़े सबसे अधिक उपभोक्ता

लखनऊ I रिलायंस जियो पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4.32 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ मज़बूती के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ है I ट्राई (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर 2025 में जियो और बीएसएनएल के अलावा बाक़ी सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों ने भारी मात्रा में अपने उपभोक्ता खो दिये हैं I जहाँ जियो ने सितम्बर 2025 में 3.50 लाख से भी अधिक उपभोक्ता जोड़कर अपने नंबर एक पायदान को अधिक सशक्त कर लिया है, वहीँ दूसरे ऑपरेटर जैसे एयरटेल एवं वोडाफ़ोन-आईडिया काफ़ी पीछे रह गए हैं I

रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर 2025 में जियो ने सबसे अधिक- 3.50 लाख से भी अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं I वहीँ एयरटेल ने 1.66 लाख से भी अधिक और वोडाफ़ोन-आईडिया ने लगभग 93 हज़ार उपभोक्ता इसी अवधि में खो दिये हैं I केवल बीएसएनएल लगभग 1.21 लाख उपभोक्ता जोड़ने में सफ़ल हो पाया है I रिपोर्ट के अनुसार निरंतर बढ़ते उपभोक्ताओं के कारण पिछले कई महीनों से जियो नंबर एक स्थान पर विराज़मान है I

ट्राई के अनुसार सितम्बर में पूर्वी यूपी में जियो लगभग 4.32 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ नंबर एक, एयरटेल लगभग 3.58 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ नंबर दो, वोडाफ़ोन-आईडिया 1.58 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ नंबर तीन और बीएसएनएल लगभग 83 लाख उपभोक्ताओं के साथ नंबर चार पायदान पर विद्यमान हैं I पूरे पूर्वी यूपी क्षेत्र में सितम्बर 2025 में क़रीब 10.33 करोड़ उपभोक्ता उपस्थित थे I

इसी तरह वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा में भी जियो लगातार अपनी बढ़त बनाये हुए है I सितम्बर महीने में ही जियो ने सबसे अधिक- लगभग 11 हज़ार नए उपभोक्ता अपने वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा से जोड़े हैं I जियो पूर्वी यूपी में 7 लाख से भी अधिक वायरलेस ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, जबकि एयरटेल लगभग 3.55 लाख और बीएसएनएल करीब 1.40 लाख उपभोक्ताओं के साथ बहुत पीछे हैं I