देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से जहां विपक्ष केंद्र व राज्य सरकार को घेरने का काम कर रही है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरप्रीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में गड़रियन पुरवा स्थित लगातार हो रही पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में अपने वाहनों को ठेले पर रखकर ये वाहन बिकाऊ हैं, के पोस्टर लगाकर जुलूस निकाला। पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहशा मूल्यवृद्धि को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया।

सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतों से महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच चुकी। आम जनता खून के आंसू रो रही है। हर क्षेत्र में नाकाम रही। प्रचार जीवी भाजपा सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा आम जनता पर फोड़ रही है।
कानपुर मेट्रो ने स्मार्ट सिटी को दिया 60 लाख रुपया, लगेंगे सिग्नल और कैमरे
सपा नेता का कहना है कि अब वो दिन दूर नहीं है जब यही जनता आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में इस संवेदनहीन सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। कहा कि, प्रदेश में एक बार फिर से सपा सरकार बना कर जनता को राहत दिलाएगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से जितेन्द्र सिंह संधू, कवलजीत सिंह मानू, सुखबीर सिंह, श्याम शर्मा, सत्यम शुक्ला, अंशु यादव, रमनदीप सिंह, तरनजोत सिंह, परमदीप सिंह, नमनदीप सिंह, लखबीर सिंह आदि मौजूद रहें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine