उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में डीएवी ग्राउंड जनसभा के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन में गोरखपुर कांड की पीड़ित मीनाक्षी से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री के सामने पीड़ित ने नौकरी, मुआवजा बढ़ाने, जांच कानपुर ट्रांसफर करने व सीबीआई से जांच कराने की मांगे रखी। मुख्यमंत्री ने पीड़ित को हर स्तर पर न्याय का भरोसा दिलाया और उनकी मांगों को पूरा किए जाने की आश्वासन दिया।

योगी ने की दोषी को ना बख्शने की बात
मुख्यमंत्री योगी से पीड़ित की मुलाकात और उनकी मांगों को लेकर गोविन्द नगर विधानसभा विधायक सुरैन्द्र मैथानी ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल चार मांगों को पीड़ित मीनाक्षी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा।
मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित की मुआवजा राशि 10 से बढ़ाकर देने और घटना में हत्या का मुकदमा गोरखपुर से ट्रांसफर कर कानपुर में जांच कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही केडीए में ओएसडी के पद पर नियुक्त करने के निर्देश देते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही को कहा। वहीं घटना की जांच सीबीआई से करवाएं जाने के लिए विधायक को लिखकर दिए जाने के निर्देश दिए।
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मांगे मान ली हैं और किसी भी दोषी को ना बख्शने की बात कही। मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित की मांगों को मान लिए जाने पर वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं।
यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात पर दहाड़े राकेश टिकैत, दिया बड़ा बयान
मुलाकात के बाद पीड़ित मीनाक्षी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी तरह संतुष्ट है। उन्होंने पूरी मांगे मान ली हैं। मुआवजा, नौकरी और कानपुर केस ट्रांसफर करने पर सहमति जताई है। सीबीआई जांच को लेकर बोला कि उनको कोई आपत्ति नहीं, संस्तुति करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine