कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात पर दहाड़े राकेश टिकैत, दिया बड़ा बयान

बीते लगभग 10 महीने से जारी किसान आंदोलन की शुरुआत पंजाब से हुई थी और पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस को इन दिनों आपसी कलह का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में बीते दिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी। इस मुलाक़ात को लेकर अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है।

राकेश टिकट ने आंदोलन पर दिया बड़ा बयान

राकेश टिकैत ने कहा कि गृहमंत्री से कोई भी मुलाकात कर सकता है और कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस आंदोलन से कोई मतलब नहीं है। ये आंदोलन किसानों का है, समस्या का समाधान कोई भी कर दे, इससे हमें गुरेज नहीं है। किसानों के लिए कोई सोचेगा तो ये भी अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि मुलाकात के क्या सियासी मायने हैं ये सियासत के लोग जानें, हम तो यही कह रहे हैं कि ये आंदोलन किसानों का है गृहमंत्री से कोई भी मुलाकात कर सकता है। कैप्टन अमरिंदर सिंह किससे मिल रहे हैं, क्यों मिल रहे हैं इसके मायने हम क्या निकाल सकते हैं।

राकेश टिकैत ने कहा कि बिल वापसी, एमएसपी पर गारंटी यही हमारी मांगें है और आंदोलन तो अब फैल गया है, देश, राज्य हर किसान की आवाज बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को बात सुननी ही पड़ेगी, किस रास्ते से माने, कैसे माने ये सरकार सोचे। आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए चलेगा। पहले 2 अक्टूबर तक इसकी सीमा थी, लेकिन अब समस्या का हल नहीं निकल रहा है तो ये अनिश्चितकाल चलता रहेगा, लड़ाई जारी रहेगी। देखते हैं क्या होता है सर्दी में, सरकार हमसे बिछड़ी थी हो सकता है सर्दी में ही मिल जाए।

यह भी पढ़ें: मनीष गुप्ता हत्याकांड: सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को लगाई फटकार, दिए सख्त निर्देश

आपको बता दें कि अमित शाह ने हुई मुलाकात के विधी में बताते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया था कि शाह के साथ उनकी किसानों और कृषि कानून के मुद्दे पर चर्चा हुई। उनके इस बयान के बाद किसान आंदोलन के सोयासी मायने बदलने के कयास लगाए जा रहे थे।