पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। इसी बीच बुधवार को बीजेपी उम्मीदवार की मौत सामने आई है। दरअसल, बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए बीजेपी उम्मीदवार की बुधवार को मौत हो गई है। इस बीजेपी उम्मीदवार को मतगणना के दिन घर वापस जाते समय तृणमूल कार्यकर्ताओं की हिंसा का शिकार होना पड़ा था।
बीजेपी उम्मीदवार का काफी समय से चल रहा था इलाज
मिली जानकारी के अनुसार, मानस साहा विधानसभा चुनाव में मोगराहाट विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार थे। वे दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में पार्टी के उपाध्यक्ष पद भी थे। 02 मई को चुनाव परिणाम में हार होने के बाद शाह डायमंड हार्बर कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र से वापस जा रहे थे। आरोप है कि उसी समय तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उन पर और समर्थकों पर हमला बोल दिया था। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनका लगातार इलाज चल रहा था।
बुधवार की सुबह बीजेपी उम्मीदवार की स्थिति और अधिक बिगड़ने पर उन्हें ठाकुरपुकुर नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है। मौत की सूचना मिलने के बाद भाजपा सांसद अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इस मामले में सीबीआई के पास प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अमेरिका के लिए भरी उड़ान, लेनी पड़ी पाकिस्तान की इजाजत
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल में चुनाव और उसके बाद की हिंसा में 50 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या होने का दावा किया है।