लखनऊ। जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक आपात बैठक सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई जिसमें परिसर में एंटी लार्वा छिड़काव , स्पेस स्प्रे एवं फागिंग की मांग को लेकर चर्चा की गई।

महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार “बच्चा” ने बताया कि बरसात के समय तमाम प्रकार की बीमारियां पैदा हो रही हैं जिसे गंभीरता से लेते हुए महासंघ ने बैठक कर अपर निदेशक मलेरिया जवाहर भवन को इस आशय का पत्र लिखा गया है कि बरसात के दिनों में डेंगू ,मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों को देखते हुए दोनों भवनों में एंटी लार्वा,स्पेस स्प्रे एवं फागिंग तुरंत कराया जाए। बैठक में उमंग निगम, अमित शुक्ला, आकिल सईद बबलू, अभिनव त्रिपाठी ,अमित खरे, मनीष बाजपेई, सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार, आलोक कुमार गौतम ,सुजीत आर्य सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी रहे शामिल।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					